12 लाख निवेशकों का रिफंड मिला है



नमस्कार दोस्तों Iw News Channel की वेबसाइड iwnewslive.com पर आपका स्वागत है 


Iw News YouTube Channel Subscribe :- Click Here 



सेबी ने किया इतPACL के 12 लाख निवेशकों को मिला डूबा पैसा ने करोड़ रुपये का भुगतान?

 

PACL इंडिया लिमिटेड के निवेश योजना में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे व बड़े निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस मिल गई है.
बाजार विनियामक सेबी के मुताबिक घोटालों में घिरी निवेश कंपनी PACL के 12 लाख निवेशकों इन्वेस्टर को 429 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का पेमेंट किया जा चुका है
इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं जिनका कंपनी पर दस हजार तक का दावा था 



हम आपको बता दें कि मामला खुलने के बाद सेबी ने पूरा केस अपने पास ले लिया था और सेबी को जांच में पता चला था कि PACL ने अचल संपत्ति प्रोजेक्‍ट में निवेश के नाम पर निवेशकों से गलत ढंग से 60,000 करोड़ रुपये जुटाए थे कंपनी का यह गैरकानूनी धंधा 18 साल तक चलता रहा 



SEBI ने अब तक कितना रिफंड लोताया है?


सेबी के मुताबिक अब तक 12,48,344 लोगों के क्‍लेम सेटेलमेंट के तहत कुल 429.13 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं इन सभी आवेदकों के दावे ज्‍यादातर 10.000 रुपये तक के थे ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए अलग से एक वेबसाइट बनाई गई थी http://sebipaclrefunbd.co.in/ इसमें रजिस्‍ट्रेशन करने वाले को उसका पैसा वापस मिल गया है जिनके फॉर्म में गलती पाई गई है उनका पैसा अभी तक नहीं मिला है



आवेदन करते समय मांगे गए थे ये डॉक्यूमेंट?


आवेदन के लिए पीएसीएल के जितने भी दस्तावेज और रसीदें आपके पास उपलब्ध थी वे सभी सेबी की वेबसाइट पर अपलोड करना था ओरिजनल दस्तावेज आपको किसी को भी नहीं देना था इसे अपने पास संभालकर रखना था लेकिन काफी निवेशको ने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दिए हैं



आप रसीद भी कर सकते थे अपलोड?


कई निवेशकों की तरफ से यह क्लेम किया गया था कि उनके पास पॉलिसी के दस्तावेज नहीं हैं क्योंकि उन्होंने यह PACL कम्पनी में जमा कर दिए थे डॉक्यूमेंट जमा होने के वक्त मिली रसीद को वह अपलोड कर सकते थे रसीद के आधार पर भी उनका रिफंड वापस हो सकता था इसके अलावा निवेशकों के पास जो भी डॉक्यूमेंट थे उन निवेशकों को उनको उसे अपलोड करना था





सबसे जरूरी दस्तावेज?


PACL में फंसा पैसा वापस पाने के लिए निवेशकों के पास पैन कार्ड AND बैंक अकाउंट का होना जरूरी है ये डॉक्यूमेंट अपलोड करना था ये डॉक्युमेंट इसलिए जरूरी हैं ताकि कोई भ्रष्टाचार न हो और सही लोगों को ही पैसा मिले इसलिए अगर निवेशक के पास PAN नंबर नहीं है तो उन्हें जल्द से जल्द बनवा लेना चाहिए PAN कार्ड के बिना रिफंड का प्रोसेस आगे नहीं बढ़ सकता है



दोस्तों यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हो और पीएसीएल कंपनी की हर वह जानकारी प्राप्त कर सकते हो जो आपके लिए महत्वपूर्ण है धन्यवाद








12 लाख निवेशकों का रिफंड मिला है 12 लाख निवेशकों का रिफंड मिला है Reviewed by Iw News on सितंबर 17, 2020 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.