नमस्कार दोस्तों Iw News Channel की वेबसाइड iwnewslive.com पर आपका स्वागत है
Iw News YouTube Channel Subscribe :- Click Here
PACL निवेशको के लिए अच्छी खबर आई हैं?
PACL निवेशको के लिए अच्छी खबर आई हैं SEBI ने पब्लिक नोटिस जारी करके बताया हे कि अब तक पिएसिल के 12 लाख निवेशकों को 429 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।
इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं जिन्होंने कम्पनी में 10.000 रुपये तक का दावा कर रखा था। बाजार नियामक सेबी ने 08/09/2020 को यह जानकारी दी
इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं जिन्होंने कम्पनी में 10.000 रुपये तक का दावा कर रखा था। बाजार नियामक सेबी ने 08/09/2020 को यह जानकारी दी
PACL निवेशको का 10.000 तक का रिफंड मिलना शुरू
SEBI ने क्या जानकारी दी है?
सेबी ने एक बयान में कहा है कि 08/09/2020 तक PACL के 12,48,344 निवेशको के दावों के तहत कुल 429.13 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं।
इन आवेदकों के दावे अधिकतम 10.000 रुपये तक के थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश R.M लोढा की आध्यक्षता में गठित की गयी एक समिति ने निवेशकों के धन-वापसी के आवेदनों को चरणबद्ध तरीके से निपटने की प्रक्रिया शुरू की है।
समिति ने 8.000 रुपये तक की दावा राशि वाले निवेशको को 9.72 लाख से अधिक रुपये लोटा दिया है
8.001 और 10.000 रुपये के बीच दावा राशि वाले निवेशकों को धनवापसी की प्रक्रिया शुरू की
इन आवेदकों के दावे अधिकतम 10.000 रुपये तक के थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश R.M लोढा की आध्यक्षता में गठित की गयी एक समिति ने निवेशकों के धन-वापसी के आवेदनों को चरणबद्ध तरीके से निपटने की प्रक्रिया शुरू की है।
सेबी की तरफ से पीएसीएल के निवेशकों के लिए GOOD NEWS
समिति ने 8.000 रुपये तक की दावा राशि वाले निवेशको को 9.72 लाख से अधिक रुपये लोटा दिया है
8.001 और 10.000 रुपये के बीच दावा राशि वाले निवेशकों को धनवापसी की प्रक्रिया शुरू की
PACL ने आम जनता से कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से धन जुटाया था। सेबी के मुताबिक कंपनी ने 18 सालों के दौरान अवैध तरीके से चलाई गई संग्रहण निवेश योजनाओं के जरिये निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है सेवानिवृत न्यायधीश R.M लोढा की अध्यक्षता वाली एक समिति ने दो चरणों में कंपनी में निवेश करने वालों के लिये रिफंड की प्रक्रिया शुरु की है
PACL का पैसा अभी तक नहीं मिला है तो
पहले चरण में 2,500 रुपये तक का दावा करने वाले 1 लाख 89 हजार 103 निवेशकों के दावों का भुगतान कर दिया गया है।
चरण 2 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक और दूसरा चरण 8 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलाया गया था। SEBI ने यहां जारी एक बयान में कहा अब तक की स्थिति के अनुसार कंपनी में 7.000 रुपये तक के निवेश का दावा करने वाले 8 लाख 31 हजार 018 निवेशकों को 204.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है
पिछले साल दिसंबर में नियामक ने बताया है कि रिफंड की दूसरे चरण की प्रक्रिया में PACL से 5.000 रुपये तक का दावा करने वाले दो लाख 77 हजार 544 निवेशकों के दावों का भुगतान कर दिया गया है
पिछले साल दिसंबर में नियामक ने बताया है कि रिफंड की दूसरे चरण की प्रक्रिया में PACL से 5.000 रुपये तक का दावा करने वाले दो लाख 77 हजार 544 निवेशकों के दावों का भुगतान कर दिया गया है
दोस्तों आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद
सेबी वेबसाइड :- Click Here
PACL REFUND NEWS
Reviewed by Iw News
on
सितंबर 10, 2020
Rating:
