PACL रिफंड लिस्ट जारी


( Iw News का मोबाईल ऐप यहा से डाउनलोड करे )



नमस्कार दोस्तों Iw News की वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है ! 







भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह पीएसीएल लिमिटेड (PaclLimited) की 640 समूह इकाइयों के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को उसके खातों में स्थानांतरित करें बाजार नियामक ने सितंबर 2016 में इकाइयों को बैंक खातों के अलावा डीमैट और म्युचुअल फंड को भी फ्रीज करने का निर्देश दिया था ।



SEBI ने बैंकों को गुरुवार को एक आदेश में सेबी ने कहा है कि पीएसीएल की 640 समूह इकाइयों के बैंक खाते और सावधि जमा एफडी खातों में उपलब्ध राशि को 2 जून तक सेबी के खातों में स्थानांतरित की जाए SEBI ने कहा है कि इन इकाइयों के बैंक खातों और अन्य खातों की कुर्की जारी रहेगी ।



PACL ने करीब 5 करोड़ से अधिक निवेशकों को अच्छे रिटर्न के वादे के साथ 49,100 करोड रुपए जुटाए थे ब्याज भुगतान और अन्य शुल्को के साथ अब यह राशि 60,000 करोड से भी अधिक हो गई है ।



समूह ने जनता से यह पैसा कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर जुटाया था सेबी ने अपनी जांच में पाया कि समूह ने यह राशि 18 साल की अवधि के दौरान गैर कानूनी सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिए जुटाई हैं ।


सेवानिवृत्त आरएम लोढ़ा की अगुवाई वाली एक समिति ने पीएसीएल के निवेशकों को चरणबद्ध तरीके से रिफंड की प्रक्रिया शुरू की है मार्च 2021 तक समिति सफलतापूर्वक 12.7 निवेशकों को 438.34 करोड़ रुपए लौटा चुकी है ।



सेबी ने गुरुवार को एक अलग से जारी नोटिस में पीएसएल से संबंधित संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है कुर्की की गई संपत्ति पंजाब के में जमीन के टुकड़े के रूप में है ।



भारतीय प्रतिभूति एव विनिमय बोर्ड सेबी (SEBI) ने मंगलवार को कहा है कि पीएसीएल के 12.7 लाख से अधिक रुपये तक का दावा करने वालों को निवेशकों को उनकी रकम वापस वापस मिल गई है। नियामक के मुताबिक जिन निवेशकों ने ₹10000 तक का दावा किया था सत्यापन के बाद उनकी रकम उन्हें लौटा दी गई हैं इसमें कुल 438 करोड रुपए का भुगतान किया जा चुका है ।



सेबी ने अपनी जांच में पाया कि PACL लिमिटेड ने कृषि और रियल एस्टेट के कारोबार के नाम पर निवेशकों से 60 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि जुटाई थी कंपनी ने अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं में यह रकम 18 वर्षों में जुटाई गई थी सेवानिवृत्ति की अध्यक्षता वाली एक समिति ने निवेशकों की रकम चरणबद्ध तरीके से लौटाने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी ।


समिति ने 8 फरवरी 2019 में निवेशकों को अपनी वापस पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के लिए कहा सेबी ने एक बयान में कहा था कि 31 मार्च 2021 तक समिति ने ₹10000 तक करने वाले आवेदन करता हूं की कुल 438.34 करोड़ रुपए लौटा दिए गए है । 



निवेशकों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज और उनके सत्यापन के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई थी समिति ने निवेशकों की आवेदनों में गलतियां दूर करने के लिए कई मौके दिए निवेशकों के लिए लिए सुविधा की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक थी ।


नियामक ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि जिन निवेशकों ने प्लॉट एलॉटमेंट में यस कर दिया है या उसे अपने स्टेटस चेक करने पर PACL के आंकड़ों के अनुसार प्लॉट एलॉटमेंट के ऑप्शन में प्लॉट अलॉट बता रहा है । 



ऐसे निवेशकों को सेबी की अगली सूचना का इंतजार करना होगा सभी ने अपने बयान में कहा है कि ऐसे दावा करने वाले निवेशकों को समिति विचार विमर्श करने के बाद पीएसीएल के आंकड़े देखने के बाद उन पर आगे विचार करेगी


PACL रिफंड लिस्ट जारी PACL रिफंड लिस्ट जारी Reviewed by Iw News on जून 03, 2021 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.