नमस्कार दोस्तों Iw News चैनल की वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है।
( मोबाईल ऐप यहा से डाउनलोड करे )
PACL चिटफंड में ₹15,000 तक फंसा है पैसा तो ध्यान दें- SEBI ने जारी किया नोटिस, चूक गए तो नहीं मिलेगा रिफंड
Updated on: April 14, 2022,
PACL Chit Fund Refund latest news 2022: चिटफंड कंपनी PACL से रिफंड के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. 30 जून तक पैसा रिफंड पाने के लिए निवेशक अप्लाई कर सकते हैं.
Subscribe to updates
PACL Chit Fund Refund latest news 2022: चिटफंड कंपनी PACL से रिफंड के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. 30 जून तक पैसा रिफंड पाने के लिए निवेशक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद PACL की योजना पर्ल्स में पैसा लगाने वाले लोगों को जल्द ही उनका पैसा वापस मिल सकेगा. लेकिन, रिफंड के लिए आपको कुछ बातों पर गौर करना होगा. खासकर ऑफलाइन मोड से रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी होंगी.
भूलकर भी न करें ये काम
PACL निवेशकों को ये ध्यान रखना है कि कोई भी व्यक्ति अगर खुद को PACL का एंजेट बताता है तो जरूरी नहीं वो हकीकत में एजेंट ही हो. इसलिए अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स उन्हें भूलकर भी न दें. क्योंकि, ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स सिर्फ SEBI के रजिस्टर्ड पते पर ही स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजने हैं.
ओरिजनल डॉक्युमेंट्स को संभाल कर रखना है. SEBI ने आगाह किया है कि रिफंड के लिए ओरजिनल डॉक्युमेंट्स का होना बहुत जरूरी है. इसलिए जब तक समिति की तरफ से SMS नहीं मिलता, तब तक किसी को भी अपने डॉक्यूमेंट्स नहीं देने हैं.
ऑरिजनल डॉक्यूमेंट दिखाने पर मिलेगा पैसा
PACL निवेशकों को चाहिए कि पर्ल्स की रसीदों, सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेजों को संभालकर रखें. इन दस्तावेजों को किसी को नहीं देना है. रिफंड उन निवेशकों को ही मिलेगा, जिनके पास ओरिजनल डॉक्युमेंट्स होंगे.
समिति की तरफ से SMS मिलने पर ही आपको अपने डॉक्यूमेंट्स SEBI के रजिस्टर्ड पते- SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, 'G' Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजने होंगे. अगर आप इन्हें किसी और को सौंप देते हैं, तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
चेक करते रहें SEBI की वेबसाइट
सभी नई जानकारी के लिए समय समय पर सेबी की वेबसाइट को चेक करते रहिए. कोई भी सूचना प्रमाणिक स्रोत से ही लीजिए. व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर आने वाले हर बात को आंख बंद करके न मानिए. एजेंटों के संपर्क में रहिए और उनकी मदद लीजिए, लेकिन उन्हें अपने डॉक्युमेंट न दीजिए. किसी भी संदेह की स्थिति में SEBI से शिकायत कर सकते हैं.
रिफंड के लिए 30 जून तक खुली है विंडो?
रिफंड विंडो सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए खोली गई है, जिनकी क्लेम राशि 10,001 रुपए से 15,000 रुपए तक है और उनकी एप्लीकेशन वेरिफाइड हो चुकी हैं. सेबी (SEBI) ने बताया कि निवेशक 30 जून 2022 तक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं.
कौन से दस्तावेज देने हैं?
PACL सर्टिफिकेट की कॉपी
PACL की रसीदें (यदि हों तो)
PAN Card की कॉपी
पासपोर्ट फोटो-1
कैंसिल चैक
बैंकर का प्रमाणपत्र
SEBI का टोल फ्री नंबर क्या है Click Here
